जामताड़ा. साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर नारायणपुर थाना क्षेत्र से चार साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा डीएसपी चंद्र शेखर ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी, एसआई मनीष कुमार गुप्ता, एएसआई स्टेनली हेंब्रम व अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहली झिलुवा (पिपलाटांड़) गांव स्थित पलाश झाड़ी के पास साइबर अपराध करते चार साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसमें मोहली झिलुवा गांव का मेघु मंडल, रूपेश कुमार मंडल, गोपाल मंडल व सरोज मंडल शामिल है. इन सभी के पास से 17 मोबाइल, 18 सिम, 01 आधार कार्ड व 01 पैन कार्ड जब्त किया गया है. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 24/2025 दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त लोगों से बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाइन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बताकर साइबर ठगी करता था. बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल मंडल व सरोज मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. गोपाल मंडल जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 66/2021 के तहत व सरोज मंडल जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 08/2024 के तहत जेल गया है. जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध करने में जुट गया. बताया कि ये सभी मूल रूप से पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार व झारखंड के लोगों से ठगी करते थे. मौके पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी सहित अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें