संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के लकराखोंदा गांव निवासी मास्टरमाइंड अजहर अंसारी समेत कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अजहर अंसारी जामताड़ा आकर अन्य साइबर अपराधियों के साथ मिलकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर चंदमणि भारती के नेतृत्व में एसआई राहुल राज, एएसआई स्टेनली हेम्ब्रम समेत पुलिस टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव में स्थित एक निर्माणाधीन मकान पर छापेमारी की. इस दौरान अजहर अंसारी के अलावा अइयाज अंसारी, आशिक अंसारी (दिघारी निवासी) और वाजीद अंसारी (जशपुर गांव निवासी) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड, एक चेकबुक और एक बाइक बरामद की है. सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 50/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी के अनुसार अजहर अंसारी बेहद शातिर है और उसने ठगी का नया तरीका अपनाया था. ये आरोपी एसबीआई योनो एप बंद होने का मैसेज व्हाट्सएप पर भेजते थे और केवाईसी के बहाने एक एपीके फाइल डाउनलोड कराते थे. इसके ज़रिए वे पीड़ित की गोपनीय जानकारी हासिल कर ई-वॉलेट के माध्यम से ठगी करते थे. ये ठगी विशेष रूप से हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों को निशाना बनाकर की जाती थी. जानकारी के अनुसार अजहर के पिता पारा शिक्षक हैं और उसका ससुराल नारायणपुर क्षेत्र में है. मौके पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सहित अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें