दुर्व्यवहार के आरोप में दो प्राइवेट सुरक्षा गार्ड सहित चार युवक गिरफ्तार

पीड़ित युवक-युवती ने चित्तरंजन थाना में शिकायत की. पुलिस घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज से इन तक पहुंची.

By JIYARAM MURMU | June 22, 2025 9:00 PM
an image

मिहिजाम. चित्तरंजन पुलिस रेलनगरी के कर्नल सिंह पार्क में एक प्रेमी युगल के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में कस्तूरबा गांधी अस्पताल चित्तरंजन के दो प्राइवेट सुरक्षा गार्ड सहित चार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सुरक्षा गार्ड की पहचान बिंदापाथर थाना क्षेत्र के फुटबेरिया गांव के निवासी विमल मंडल, बंटी मंडल के रूप में हुई है. इनके साथ मिहिजाम निवासी राहुल मंडल तथा जीवन मंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन लोगों के खिलाफ पीड़ित युवक-युवती ने चित्तरंजन थाना में शिकायत की. पुलिस घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज से इन तक पहुंची. बताया कि 21 जून की रात चित्तरंजन के कर्नल सिंह पार्क में रात्रि करीब 8 बजे रूपनारायणपुर के जोरबारी इलाके के एक युवक युवती बैठे हुए थे. सीपीएएफ की वर्दी पहने चारों युवक वहां पहुंचे और पूछताछ करने लगे. आरोप है कि उन लोगों ने युवक-युवती से स्वयं को पुलिस बताते हुए मोबाइल फोन छीने तथा 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी. मोबाइल फोन नहीं लौटाने पर रुपये नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. डरे सहमे युवक युवती ने इस पर चित्तरंजन थाना को जानकारी देकर शिकायत दर्ज करायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version