फेसबुक पर हुआ प्यार, युवक से मिलती रही युवती, अब पांच माह की है गर्भवती

शादी का दबाव बनाने युवती पहुंची जामताड़ा थाना. युवक जामताड़ा थाना क्षेत्र के असनचुवा गांव का, तो युवती आसनसोल की है.

By BINAY KUMAR | May 11, 2025 11:18 PM
an image

जामताड़ा. आज के इस भाग-दौड़ वाली जिंदगी में अकेले लोग सोशल मीडिया पर अपना साथी तलाशते हैं और दोस्ती कर लेते हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल की एक युवती को फेसबुक के जरिए जामताड़ा के एक शादीशुदा युवक से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों मिलने-जुलने लगे. जब युवती गर्भवती हो गयी, तब शादी के लिए दबाव बनाने जामताड़ा थाना पहुंच गयी. अब जामताड़ा पुलिस युवक को खोजकर निकाला और शादी के लिए मनाने में जुट गयी है. दरअसल मामला यह है कि आसनसोल की युवती को फेसबुक पर एक शादीशुदा युवक जामताड़ा थाना क्षेत्र के आसनचुंवा गांव के महेश्वर टुडू से प्यार हो गया. जो धनबाद में रहकर मिस्त्री का काम करता है. युवक व युवती दोनों एक ही समाज से है. जिस कारण दोनों की दोस्ती फेसबुक से बढ़कर मुलाकात तक होने लगी. इसी बीच युवती गर्भवती हो गयी, तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती ने जामताड़ा थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने युवक को खोजबीन कर जामताड़ा थाना बुलाया. जहां दोनों पक्षों को शादी करने की बात पर विचार-विमर्श करने काे कहा गया है. बताया जाता है कि युवती पांच माह की गर्भवती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version