फुटबॉल में गांधी हाउस विजेता व मदर टेरेसा हाउस बना उपविजेता

जामताड़ा. श्रीरामपुर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में हूल दिवस पर इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | June 30, 2025 8:26 PM
feature

संवाददाता, जामताड़ा. श्रीरामपुर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में हूल दिवस पर इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालक वर्ग के लिए फुटबॉल एवं बालिका वर्ग के लिए कबड्डी प्रतियोगिता हुई. शुभारंभ प्राचार्य फादर जोसेफ तपन एवं उपप्राचार्य फादर माइकल ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने कहा कि हूल दिवस पर प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्र- छात्राओं को अपने झारखंडी महापुरुषों के बारे में जानकारी हो. उन्होंने खेल के महत्व के बारे में बताया कि वर्तमान समय में हर छात्र-छात्राओं को किताबी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा की भी आवश्यकता है. उपप्राचार्य फादर माइकल ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद एवं सामाजिक गतिविधियों से भी अवगत कराना है. बालक वर्ग के फुटबॉल में गांधी हाउस विजेता रहा. वहीं मदर टेरेसा हाउस उपविजेता रहा. बालिका वर्ग के कबड्डी में भगवान बिरसा मुंडा हाउस विजेता रहा. वहीं महात्मा गांधी हाउस उपविजेता रहा. मौके पर शारीरिक शिक्षक दीपक दुबे व अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version