अबुआ आवास योजना को जल्द से जल्द करायें पूर्ण : ग्रामीण विकास मंत्री

जामताड़ा. जामताड़ा परिसदन में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री दीपिका सिंह पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | July 30, 2025 8:31 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा परिसदन में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री दीपिका सिंह पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई. मंत्री ने ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने योजनाओं में तय लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये. कहा कि प्राथमिकता के साथ ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग से संचालित योजनाओं का लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें. उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना, जेएसएलपीएस से संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने अबुआ आवास जल्द से जल्द पूर्ण करने निर्देश दिया. कहा कि कोई समस्या हो तो हमें बताएं. वहीं मनरेगा के तहत सभी गांवों में 5 से ज्यादा योजनाओं को चलाएं. पुरानी स्कीमों को क्लोज करें. जलछाजन से जुड़े कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. जेएसएलपीएस की समीक्षा करते हुए उन्होंने फूलों की खेती को लेकर निर्देश दिये, ताकि लोगों को इसका लाभ मिले. वहीं अभियांत्रिकी विभाग से कहा कि जितने भी कनेक्टिविटी टूटा है या नया जोड़ा जाना है वैसे पुल/कलवर्ट की अनुशंसा भेजें, कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीसी रवि आनंद, डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि सहित अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version