समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक संवाददाता, जामताड़ा समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ संचालित योजनाओं के कार्यों में प्रगति लायें. अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान होकर कार्य करें. समन्वय समिति का कार्य है कि सभी विभागों से चल रही योजनाएं निर्बाध रूप से चले. विकास कार्यों में तेजी आये, ताकि लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सके. वहीं सदर प्रखंड के रानीडीह में खेल मैदान को लेकर आ रही जमीन की अड़चनों को दूर करने का निर्देश दिया. विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए उन्होंने करमाटांड़, दुलाडीह एवं रानीटांड़ में भूमि चिह्नित कर प्रतिवेदन देने को कहा. डीसी ने कहा कि जहां पर कार्य चल रहा है, उस भूमि का एनओसी अंचल अधिकारी से प्राप्त कर लें, जिन प्रखंडों में सड़क की जरूरत है, उसका प्रतिवेदन बना कर ग्रामीण कार्य प्रमंडल को दें, ताकि ससमय इसका डीपीआर बनवा के विभाग को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित किया जा सके. जिले में किसी को पेयजल की समस्या नहीं हो, इसके लिए सभी चापाकल एवं जलमीनारों को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया. कहा कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि जिस विभाग को भूमि आवंटित किया गया है वह अपने विभाग के नाम से भूमि का म्यूटेशन अपने नाम से करवा लें, ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो. डीसी ने राजस्व की समीक्षा कर सभी अंचलों के सरकारी भूमि का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. सभी सीओ को सप्ताह में एम दिन हल्का कर्मचारी भवन का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी राज कुमार मेहता, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें