सरकार बांग्ला पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करे : डॉ भंडारी

जामताड़ा. झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन, रांची में राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार भेंट की.

By UMESH KUMAR | May 30, 2025 7:30 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन, रांची में राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार भेंट की. प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम को एक मांग पत्र सौंप कर आग्रह किया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची का नाम यथावत रखा जाए. साथ ही झारखंड राज्य में प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक बांग्ला भाषा की शिक्षा सुदृढ़ करने के लिए बांग्ला माध्यम की पाठ्यपुस्तकों की छपाई एवं वितरण शीघ्र शुरू किया जाए. प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि डॉ मुखर्जी के योगदान को ध्यान में रखते हुए उनके नाम को अक्षुण्ण रखा जाए और बांग्ला भाषा को लुप्त होने से बचाने के लिए राज्य सरकार बांग्ला पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करे. जामताड़ा बांग्ला भाषी समाज के अध्यक्ष डाॅ डीडी भंडारी, उपाध्यक्ष डाॅ कांचन गोपाल मंडल, सचिव चंचल कुमार राय ने कहा कि झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति की यह मुलाकात एक ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि महामहिम इस विषय में सकारात्मक हस्तक्षेप कर हमें न्याय प्रदान करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में शवेतांक सेन, राजेश राय, करुणा मय मंडल, काबु दत्त, रीना मंडल आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version