संवाददाता, जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को ग्रीटिंग कार्ड निर्माण, गायन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एलकेजी-यूकेजी के विद्यार्थियों के लिए पर्ण चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एलकेजी में आदित्या कुमारी-प्रथम, शिवयम श्री यादव-द्वितीय व नायसा मरांडी-तृतीय स्थान पर रहे. यूकेजी में मो अली जान-प्रथम, श्लोक पंडित-द्वितीय व तीशा सान्वि टुडू-तृतीय स्थान पर रही. कक्षा पहली एवं दूसरी में राखी पर अभिवादन पत्र निर्माण प्रतियोगिता में अपेक्षा यादव-प्रथम, नंदिनी माजी- द्वितीय एवं प्रियंक माजी-तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा तीसरी से पांचवीं के लिए आयोजित गायन प्रतियोगिता में ईशानी मालवीय-प्रथम, प्रेम राज-द्वितीय एवं अभ्रदीप एंड समूह तृतीय स्थान पर रहे. छठी से आठवीं कक्षा के लिए आयोजित आजाद भारत आधारित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में श्रेया भारती-प्रथम, अंकन मंडल और राजराजेश्वर दत्त-द्वितीय एवं श्रेया गौतम-तृतीय स्थान पर रहे. नौवीं व 11वीं कक्षा के लिए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आयोजित अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में आदिला रहमान-प्रथम, अनुष्का आर्यन-द्वितीय व श्रद्धा शर्मा-तृतीय स्थान पर रहीं. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने विजेताओं को बधाई दी. कहा कि प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में कौशल का विकास होता है. उन्हें नये-नये तथ्यों की जानकारी मिलती है. मौके पर प्रदीप्तो दास सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें