धांधड़ा मदरसा में हज से लौटे हाजियों का हुआ स्वागत

जामताड़ा. दुमका रोड स्थित धांधड़ा बालिका मदरसा परिसर में रविवार को कार्यक्रम का हुआ.

By UMESH KUMAR | July 27, 2025 9:01 PM
an image

– उलेमाओं ने शिक्षा को बताया समाज का रौशन फोटो – 04 संबोधित करते उलेमा व अन्य प्रतिनिधि, जामताड़ा. दुमका रोड स्थित धांधड़ा बालिका मदरसा परिसर में रविवार को कार्यक्रम का हुआ. इसमें हज यात्रा से लौटे हाजियों का शानदार इस्तकबाल किया गया. यह कार्यक्रम सामाजिक एकता, धार्मिक भावना और शिक्षा के महत्व को समर्पित रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा संयोजक हाफिज नाजीर हुसैन ने की. उन्होंने सभी हाजियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मो कुरैश अंसारी ने किया. मौलाना इमरान और मुफ्ती फजलुर रहमान कासमी ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा ही वह साधन है, जो समाज को अंधकार से निकालकर रौशनी की ओर ले जाता है. ऐसे में हाजियों को चाहिए कि वे खुद भी पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ाएं. मदरसा संयोजक हाफिज नाजीर हुसैन ने कहा कि हाजियों के स्वागत हर वर्ष किया जाता है, ताकि समाज को एकजुट किया जा सके. मौके पर मुफ्ती शहाबुद्दीन, मुफ्ती सिद्दीकी, मौलाना अजीमुद्दीन, मौलाना नईम, मौलाना मुमताज, मौलाना जलालुद्दीन, हाजी हशमत अली, हाजी मुख्तार अली, हाजी फखरुद्दीन, हाजी मकारुद्दीन, हाजी रमजान, हाजी अबू तालीब, अब्दुल जब्बार अंसारी, फिरोज, मुख्तार, मुस्ताक आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version