कुंडहित. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अशर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट धनबाद की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों के तौर पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कैंसर की पहचान का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान अशर्फी इंस्टीट्यूट के आरएमओ डॉ कृष्ण कुमार ने कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में बताया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी को कैंसर के बारे में जागरूक करते हुए कैंसर रोगों की पहचान एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी. कहा आपके क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति में कैंसर का लक्षण दिखे तो सीएचसी के अथवा जिला अस्पताल जाकर जांच कराने के लिए प्रेरित करें, ताकि रोगी का समय पर इलाज हो सके. कहा कि आयुष्मान कार्ड एवं मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत मुफ्त में जांच और इलाज किया जा रहा है. मौके पर नर्सिंग सुपरिटेंडेंट निओ, निलेश तिवारी, राहुल आनंद, बीपीएम सलीम खान, एमपीडब्ल्यू निर्मल फौजदार, बीटीटी अवध बिहारी राम, सुबोध मंडल, एएनएम, सीएचओ, सहिया साथी उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें