भारी बारिश से प्रभावित जनजीवन, आपदा प्रबंधन को लेकर आपात बैठक बुलायी

कई क्षेत्रों में जलजमाव, आवागमन में बाधा, मकानों को क्षति और फसलों के नुकसान जैसी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं. यह स्थिति राज्य के नागरिकों के लिए गंभीर चुनौती बनकर सामने आयी है.

By UMESH KUMAR | July 10, 2025 10:06 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. राज्य के विभिन्न हिस्सों में विगत कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई क्षेत्रों में जलजमाव, आवागमन में बाधा, मकानों को क्षति और फसलों के नुकसान जैसी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं. यह स्थिति राज्य के नागरिकों के लिए गंभीर चुनौती बनकर सामने आयी है. इस आपदा की घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क, संवेदनशील और प्रतिबद्ध है. नागरिकों को हो रहे नुकसान की भरपाई तथा राहत कार्यों के सुदृढ़ संचालन हेतु आपदा प्रबंधन विभाग की एक आपात बैठक बुलायी गयी है. बैठक का आयोजन 11 जुलाई (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता मंत्री डॉ. इरफान अंसारी करेंगे. इसमें सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि स्थिति का समुचित मूल्यांकन कर त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों की रणनीति बनायी जा सके. राज्य सरकार ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. सरकार हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है और सभी नागरिकों की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version