तेज रफ्तार बाइक की एंबुलेंस से टक्कर, किशोर की मौत, युवक गंभीर

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया- कोलहर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक किशोर की मौत हो गयी,

By JIYARAM MURMU | August 4, 2025 8:22 PM
an image

सड़क हादसा. गाेविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के पबिया-कोलहर के समीप की घटना प्रतिनिधि, नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया- कोलहर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 8 बजे की है. बाइक (जेएच 21एन 6747) पर सवार एक किशोर व एक युवक पबिया की ओर से धरमपुर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के निकट 108 एंबुलेंस, जो सड़क पर घूमने के लिए मुड़ रहा था. तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक एंबुलेंस से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक कुछ दूरी तक सड़क पर घिसटते चल गये. हादसे में बाइक पर सवार युवक अशरफ अंसारी (18) और शहाबुद्दीन अंसारी (16) गंभीर रूप से घायल हो गया. एंबुलेंस चालक और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल दोनों को उसी एंबुलेंस से इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने शहाबुद्दीन अंसारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अशरफ अंसारी की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. मृतक शहाबुद्दीन अंसारी गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के घटकोल गांव का रहने वाला था. अशरफ अंसारी जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसी गांव का निवासी है. दोनों किसी काम से पबिया आए हुए थे और बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. दोनों हेलमेट नहीं पहने हुए थे. इस चूक ने नाबालिग किशोर की जान ले ली और दूसरे की जिंदगी खतरे में डाल दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार यदि दोनों ने हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी. टेलर के धक्के से पिकअप चालक की मौत बिंदापाथर. साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे बिंदापाथर थाना क्षेत्र के तम्बाजोर गांव के समीप टेलर व मालवाहक टाटा मैजिक में टक्कर हो गयी, जिसमें पिकअप वैन के चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवघर जिले के पथरोल निवासी रविंद्र रवानी (35) के रूप में हुई है. घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार, रविंद्र रवानी जेएच-10डीए 9097 नंबर के टाटा मैजिक लेकर धनबाद से दुमका जा रहा था. इसी क्रम में तम्बाजोर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही आरजे 02 जीबी 5084 नंबर के टेलर ने टक्कर मार दी. घटना के बाद टेलर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. घटना के बाद बिंदापाथर थाने के एएसआइ राकेश रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर टेलर व टाटा मैजिक को जब्त कर लिया. इस संबंध में बिंदापाथर थाना कांड संख्या 58/2025 के तहत अज्ञात टेलर चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version