नारायणपुर. प्रखंड परिसर में गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से आम सह बागवानी महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ मुरली यादव, सीओ देवराज गुप्ता, प्रमुख अंजना हेंब्रम, बीपीओ वाणीव्रत मित्रा और करुणा कुमारी, कांग्रेस नेता बीरबल अंसारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि प्रखंड में बागवानी योजना काफ़ी सार्थक सिद्ध हो रही है. अभी तक प्रखंड में 4000 एकड़ में बागवानी योजना संचालित हो रही है. आम की अच्छी पैदावार भी हो रही है. लगभग सभी किस्मों के आम बागवानी में है. आम बेचकर कई लाभुकों की आजीविका भी सुदृढ़ हो रही है. क्षेत्र के लोग बागवानी योजना को लेकर काफ़ी उत्सुक हैं. अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए निरंतर काम हो रहा है. प्रमुख अंजना हेंब्रम ने कहा कि आम बागवानी योजना इस क्षेत्र में काफी सार्थक साबित हो रहा है. इससे लोगों की आय में वृद्धि हो रही है. बीपीओ वाणीव्रत मित्र ने कहा कि इस चालू वर्ष में बागवानी योजना के लिए 300 एकड़ भूमि पर काम हो रहा है और अधिक लाभुक को जोड़ने का निर्देश दिया गया है. विभिन्न पंचायत से आए हुए आम स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी की गयी. कई लोगों ने स्टॉल के माध्यम से आम की खरीददारी भी की. मौके पर एई कुमार अनुराग, जेई जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, कैलाश कुमार, अमित कुमार, रवि उरांव, राहुल कुमार सिन्हा के अलावे पंचायत सचिव और रोजगार सेवक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें