फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र के चापुड़िया पंचायत अंतर्गत खंतीपुर गांव निवासी रमेश चौधरी का कच्चा मिट्टी-खपड़ैल का मकान सोमवार को लगातार हो रही बारिश के कारण ढह गया. बीते 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे रमेश चौधरी और उनके परिवार के पांच सदस्य खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं. रमेश चौधरी ने बताया कि बारिश के कारण घर में रखा सारा सामान भी भीगकर नष्ट हो गया है. उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें सरकारी आवास योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिला है. “सरकार आपके द्वार ” कार्यक्रम के तहत उन्होंने कई बार अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया, लेकिन किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रमेश चौधरी ने बीडीओ से शीघ्र आवास उपलब्ध कराने की मांग की है. गांव के अन्य ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि रमेश चौधरी जैसे जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की जाए, ताकि वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सके. अब उम्मीद जतायी जा रही है कि प्रशासन रमेश चौधरी की स्थिति की जांच कर उचित कार्रवाई करेगा और जल्द से जल्द उन्हें राहत एवं आवास उपलब्ध कराया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें