सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

जामताड़ा. गोविंदपुर-साहिबंगज हाइवे स्थित पबिया के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी है.

By UMESH KUMAR | June 30, 2025 9:48 PM
feature

– डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी, ससुराल जाने के क्रम में हुई घटना संवाददाता, जामताड़ा. गोविंदपुर-साहिबंगज हाइवे स्थित पबिया के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घटना के बारे में बताया गया कि सोमवार की शाम फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंगूठियां निवासी मुकेश पहाड़िया (25), पत्नी प्रतिमा पुजहर के साथ करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रतनुडीह गांव अपने ससुराल जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इससे मुकेश व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में दोनों को जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया, जहां मुकेश पहाड़िया को ऑन द स्पॉट चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रतिमा पुजहर की स्थिति गंभीर है. बेहोशी हालत में सदर अस्पताल में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक घायल महिला प्रतिमा के परिवार वाले सदर अस्पताल नहीं पहुंच पाये थे, जिस कारण प्रतिमा सदर अस्पताल में ही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे मुकेश अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ बाइक से रतनुडीह स्थित ससुराल जा रहा था. उनके ससुराल में पत्नी प्रतिमा के बड़ी दीदी का जन्मदिन था. उस में शामिल होने के लिए पति- पत्नी जा रहे थे. बताया जा रहा है कि मुकेश व प्रतिमा की डेढ़ महीने पहले शादी हुई थी. लेकिन वह सड़क हादसे के शिकार हो गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version