प्रतिनिधि, कुंडहित. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत सोमवार को कुंडहित प्रखंड के पालाजोड़ी, निजमानधारा, गायपाथर, तुलसीचक, सुद्राक्षीपुर और घाटपारुलिया गांवों में आत्मा जामताड़ा द्वारा धान, मड़ुवा और अरहर के बीज वितरित किये गये. उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह ने किसानों को श्रीविधि से धान की खेती, बीज उपचार और रोपाई की विधि बतायी. बीटीएम सुजीत कुमार सिंह ने मड़ुवा की खेती के तरीके और उसके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी. कार्यक्रम के तहत 41 किसानों को धान, 47 को मड़ुवा और 35 किसानों को अरहर बीज वितरित किये गये. मौके पर एटीएम अमीर हेंब्रम, किसान मित्र सहदेव हेंब्रम, अमीरी हांसदा, विश्वनाथ मुर्मू, सोना हेंब्रम, मीनू दास समेत दर्जनों लाभुक किसान उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें