इग्नू का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व का विकास व गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करना : डॉ पूनम

जेजेएस कॉलेज में शिक्षार्थियों की अभिप्रेरणा बैठक हुई. मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय निदेशक ने अपने संदेश में कहा कि सही समय पर समयबद्ध तरीके से इग्नू की वेबसाइट से अपडेट जानकारी पायी जा सकती है.

By BINAY KUMAR | May 11, 2025 11:13 PM
an image

मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में रविवार को शिक्षार्थियों के लिए अभिप्रेरण बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक जनवरी सत्र 2025 में नामांकित शिक्षार्थियों के लिए किया गया था. कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह व इग्नू कोऑर्डिनेटर डॉ पूनम कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. डॉ पूनम कुमारी ने कहा कि इग्नू का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व का विकास एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय निदेशक ने अपने संदेश में कहा कि सही समय पर समयबद्ध तरीके से इग्नू की वेबसाइट से अपडेट जानकारी पायी जा सकती है. वेबसाइट पर सभी तरह की जानकारी जैसे- परीक्षा एवं इसकी तिथि पंजीयन में हुई त्रुटि पर सुधार के तरीके एवं संलग्न किए जाने वाले प्रमाण पत्र, माइग्रेशन के लिए आवेदन आदि बिना समय बर्बाद किए बगैर प्राप्त कर सकते हैं. ठीक इसी प्रकार प्रोग्राम गाइड को डाउनलोड कर सिलेबस, सत्रीय कार्य तैयार करने की सही जानकारी, मूल्यांकन पद्धति किसी भी परेशानी का समाधान से संबंधित तरीके और अन्य आवश्यक तथ्यों की जानकारी ली जा सकती है. प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि महाविद्यालय बहुत कम समय में ही इस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से जुड़कर यूजी से पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स आदि की शिक्षा प्रदान कर रहा है. उन्होंने शिक्षार्थियों को परीक्षा के पूर्णांक, हाॅल टिकट व पहचान पत्र की जानकारी दी. मंच संचालन प्रो रंजीत यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक समन्वयक संजय सिंह ने किया. मौके पर परामर्शदाता अरविंद सिन्हा, पुष्पा टोप्पो, अमिता सिंह, पूनम कुमारी, शशिकला शर्मा, देवकी पंजियारा, कृष्ण कुमार द्विवेदी, मृदुला मंडल, मनोज कुमार सिंह, शबनम खातून, नवल किशोर सिंह, उत्तम दत्ता, उपेंद्र पांडेय, रेखा शर्मा, रीता कुमारी, सोमा कुमारी, अमित मिस्त्री आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version