मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में जारी जून सत्रांत परीक्षा 2025 केंद्र का इग्नू पर्यवेक्षक डॉ मो रिजवान ने निरीक्षण किया. उन्होंने सभी परीक्षा कक्ष का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों से व्यवस्था की जानकारी ली. परीक्षार्थियों के पहचान-पत्र की जांच की. बताया परीक्षा पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो रही है. परीक्षार्थियों के पहचान-पत्र की पड़ताल व काॅपी से मिलान की गयी. केंद्राधीक्षक डॉ पूनम कुमारी ने बताया कि गुरुवार को कुल परीक्षार्थियों की संख्या दोनों पालियों में 337 है. इनमें 307 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा संचालन में वीक्षक अरविंद सिन्हा, डॉ सोमेन सरकार, अमिता सिंह, डॉ राकेश रंजन, बास्कीनाथ प्रसाद, रश्मि किरण, शंभु सिंह, दिनेश किस्कू, संजय कुमार सिंह, दयाशंकर यादव, नवल किशोर सिंह, उपेंद्र पांडे, रेखा शर्मा, दिनेश रजक, उत्तम दत्त, रीता देवी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें