हाइवे किनारे लाइन होटलों में अवैध शराब की हो रही बिक्री

नारायणपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे किनारे संचालित लाइन होटलों में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है.

By JIYARAM MURMU | July 21, 2025 7:58 PM
an image

शराब का सेवन कर वाहन चलाने से लगातार हो रही है सड़क दुर्घटना निकेश सिन्हा, नारायणपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे किनारे संचालित लाइन होटलों में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है. इससे लोगों की सेहत बिगड़ रही है तो वहीं हाइवे किनारे के आसपास बसे गावों के समाज का माहौल भी खराब हो रहा है. लाइन होटल संचालकों को इस अवैध कारोबार में पुलिस प्रशासन का तनिक भी डर नहीं है. विदित हो कि गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क किनारे देवलबाड़ी से लेकर पबिया तक आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में जान माल को भारी क्षति पहुंच रही है. सड़क दुर्घटनाओं का भी मुख्य कारण वाहन चालकों की लापरवाही होती है. कई बार लोग शराब के नशे में दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं हाइवे किनारे संचालित लाइन होटल में सुगमता से शराब मिलने के कारण जहां एक तरफ शराबियों की बल्ले बल्ले हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसका प्रतिकूल प्रभाव समाज और वाहन चालकों एवं राहगीरों पर भी पड़ रहा है. वाहन चालक लाइन होटल में रख कर खाना के साथ शराब का सेवन करते हैं. इसके बाद वाहनों का परिचालन करने से सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. नाम न छापने के शर्त पर कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि लाइन होटलों में जो धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है उसमें पुलिस प्रशासन की भी सांठ-गांठ है. क्योंकि बिना उनके संरक्षण और सहयोग से यह कारोबार चल नहीं सकता है. हालांकि बीच-बीच में विभाग एवं पुलिस प्रशासन लगाम लगाने के लिए थोड़ी बहुत कार्रवाई तो जरूर करते हैं, लेकिन पूर्ण रूप से इस अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग रहा है. लोगों ने कहा कि लाइन होटल में केवल खाने की व्यवस्था हो, शराब जैसी नशीली पदार्थों के सेवन की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. इससे बहुत हानियां है. क्या कहते हैं पदाधिकारी मामला मेरे संज्ञान में नहीं था. किसी भी प्रतिष्ठान में अवैध रूप से शराब की बिक्री करना दंडनीय अपराध है. ऐसे लाइन होटल को चिह्नित कर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. – अशोक कुमार, उत्पाद अधीक्षक, जामताड़ा

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version