ज्ञान में वृद्धि के लिए शिक्षक की बातों को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए : जेया अहमद

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा के विद्यार्थियों को एक विशेष कार्यक्रम में शिक्षाविदों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं.

By UMESH KUMAR | July 8, 2025 8:14 PM
feature

संवाददाता, जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा के विद्यार्थियों को एक विशेष कार्यक्रम में शिक्षाविदों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के जिला खाद्य विपणन अधिकारी जेया अहमद करीम एवं विशिष्ट अतिथि अगस्टा विश्वविद्यालय, जार्जिया, यूएसए के प्राध्यापक डॉ जुबैर अहमद करीम उपस्थित थे. दोनों शिक्षाविद जामताड़ा महाविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, स्व डॉ मुहम्मद करीम एवं राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, जामताड़ा की पूर्व प्रधानाध्यापिका स्व आमना खातून के पुत्र हैं. जामताड़ा में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात अन्य शहरों से उच्च शिक्षा प्राप्त कर आज ये सम्मानित पदों पर सुशोभित हैं. माता-पिता के समान ही शिक्षा के विकास में इनका उल्लेखनीय योगदान रहा है. स्व डॉ करीम की स्मृति में डीएवी विद्यालय को एक कंप्यूटर प्रयोगशाला इन्होंने उपलब्ध कराया है, जिसका उद्घाटन 12 जुलाई, 2022 को हुआ था. वहीं मंगलवार को विशेष प्रार्थना सभा हुई, जहाँ उपस्थित होकर दोनों शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं पौधा देकर स्वागत किया. जेया अहमद करीम ने विद्यार्थियों को सुझाव दिये कि हर कक्षा में विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रम को अवश्य पूर्ण करना चाहिए. सरकार जो भी पाठ्यक्रम निर्धारित करती है, वह कक्षा के स्तर एवं उपयोगिता को ध्यान में रखकर करती है. सहायक पुस्तकों के बनस्पत पाठ्य पुस्तक और शिक्षक का अध्यापन अधिक कारगर होता है. ज्ञान में वृद्धि के लिए शिक्षक की बातें ध्यानपूर्वक सुनना और उसपर अमल करना चाहिए. डॉ जुबैर अहमद करीम ने कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने वाले ही सफलता प्राप्त करते हैं. जीवन में आगे बढ़ने का जुनून होना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि अध्ययन करें. सिर्फ सुने नहीं उसे आत्मसात करें. शिक्षक से बड़ा हितैषी कोई नहीं होता. उन्होंने आयरलैंड में जन्मे भारतविद्, इतिहासकार, भारतीय सिविल सेवा के सदस्य एवं क्यूरेटर विंसेंट स्मिथ की प्रेरक जीवनी सुनाई. अगले सोपान पर उन्होंने उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों को कैरियर संबंधित सुझाव दिए. भविष्य निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों एवं लक्ष्य को प्राप्त करने के उपाय पर विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. रिकी रिमी, सायोनी, अवंतिका, फराह ने स्वागत गान एवं वंशिका, शुभांगिनी और सौमिता ने नृत्य प्रस्तुत किया. मंच संचालन देवाशीष दास ने एवं संगीत निर्देशन स्नेह प्रभात दुबे ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version