कोरोना महामारी के बढ़ते खतरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

कोरोना महामारी के बढ़ते खतरों को देख कुंडहित में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. सीएचसी की ओर किए जा रहे कार्यों की जानकारी समिति सदस्यों को दी गयी.

By UMESH KUMAR | May 29, 2025 9:28 PM
an image

कुंडहित. कुंडहित में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वस्तुस्थिति और गतिविधियों को लेकर एजेंडा वार चर्चा की गई. बैठक के दौरान सदस्यों को विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों की जानकारी दी गयी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा कोरोना महामारी के बढ़ते खतरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस दौरान समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ जमाले राजा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर बोर्ड लगाने तथा वहां मौजूद जलजमाव की समस्या के मद्देनजर पीसीसी निर्माण कराने की बात कही. बैठक के दौरान सीएचसी की ओर किए जा रहे कार्यों की जानकारी समिति सदस्यों को दी गयी. साथ ही आगामी कार्यों के मद्देनजर चर्चा कर प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध किया गया. बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सीएससी की तमाम गतिविधियों पर नजर बनाए रखने को कहा. साथ ही सीएचसी के बेहतर प्रबंधन के मद्देनजर आवश्यक तमाम मुद्दों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. लगभग आठ महीने बाद दूसरी बार हुई बैठक के मुद्दे पर बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं उनके सहकर्मियों को शेड्यूल बनाकर प्रत्येक तीन महीने के भीतर एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने और प्रबंधन समिति के गतिविधियों से संबंधित पत्रों और प्रतिवेदनों की प्रति सभी सदस्यों को मुहैया कराने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान सीएचसी की समस्याओं के समाधान के लिए दूसरे विभागों के साथ-साथ स्थानीय विधायक एवं सांसद से भी सहयोग प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन समिति को प्राप्त विभागीय दिशा-निर्देशों को लेकर जल्द ही समिति की बैठक करायी जाएगी, ताकि सीएचसी का बेहतर प्रबंधन कर अधिक से अधिक जनोपयोगी बनाया जा सके. बैठक के दौरान एनजीओ प्रगति के सचिव विजय कुमार द्वारा सीएचसी में अविलंब एमबीबीएस चिकित्सक मुहैया कराने और दिव्यांग जांच शिविरों के आयोजन की मांग का प्रस्ताव रखा गया. बैठक में पिछली बैठक के दौरान लिए गए प्रस्ताव के अनुपालन की भी समीक्षा की गयी. बैठक में सीएचसी के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा आरोग्य आयुष मंदिरों के संचालन से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपशिखा रमानी, बीइइओ मिलन कुमार घोष, शरम मंडल, विजय कुमार, मनोज प्रजापति, सलीम खान, रफीक हुसैन आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version