शिविर में पशु चिकित्सा के बारे में दी गयी जानकारी

कुंडहित. गड़जोड़ी पंचायत अंतर्गत बांसबोनी गांव में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | July 14, 2025 9:36 PM
an image

कुंडहित. गड़जोड़ी पंचायत अंतर्गत बांसबोनी गांव में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में जिला पशुपालन पदाधिकारी दिलीप राजक उपस्थित थे. शिविर में पंचायत क्षेत्र के पशुपालकों ने अपने पशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को रखा. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुपालकों की समस्याओं के समाधान की जानकारी दी. साथ ही विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी और उसका लाभ उठाने का अनुरोध किया. उन्होंने पशुपालकों को पशुओं के रख रखाव एवं बरसात में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया. बचाव के उपायों की जानकारी दी. कहा कि बरसात के मौसम में कई बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है. समय-समय पर चिकित्सकों से परामर्श लेने के साथ ही खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. शिविर में दर्जनों पशुओं की निशुल्क चिकित्सा कर आवश्यक दवाएं मुहैया कराई गयी. मौके पर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार, पशुपालन कर्मी मृणाल मंडल सहित पशुपालक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version