प्रतिनिधि, जामताड़ा. आइटीडीए कार्यालय में एसडीओ सह प्रभारी डीएसओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी (बीडब्ल्यूओ) की बैठक हुई. इस अवसर पर उन्होंने सभी संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. सभी बीडबल्यूओ को निर्देश दिया कि कल्याण विभाग से संचालित आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों का सप्ताह में एक दिन निरीक्षण अवश्य करें. निरीक्षण प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुकों का स्थल जांच पूर्ण मंतव्य के साथ संबंधित बीडीओ के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साइकिल वितरण योजना के लिए बीडीओ से समन्वय स्थापित कर प्रखंडवार वितरण कैंप लगाने का निर्देश दिया. बिरसा आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण पारदर्शिता बरतने को कहा. कहा कि किसी भी परिस्थिति में योजना का दोहरीकरण ना हो, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत सीएचसी में एमओआइसी से समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा आवेदन पत्रों को संग्रहित करने काे कल्याण विभाग से संचालित सभी योजनाओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध करायें.
संबंधित खबर
और खबरें