मॉब लिंचिंग की जननी है भाजपा : डॉ इरफान

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि अपराध करने वाले की कोई जाति नहीं होती. कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है.

By UMESH KUMAR | May 18, 2025 7:45 PM
feature

संवाददाता, जामताड़ा. बोकारो के पेंक नारायणपुर में हुई घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि अपराध करने वाले की कोई जाति नहीं होती. उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. यदि कोई घटना घटती है, तो उसके लिए पुलिस और प्रशासन का तंत्र मौजूद है. डॉ अंसारी ने कहा कि जिस मुस्लिम युवक की नृशंस हत्या की गयी, वह एक साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है और इस पूरे कृत्य को एक सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे भाजपा समर्थित मानसिकता कार्य कर रही है, जो समाज में सांप्रदायिक तनाव और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मृतक के परिवार की सहायता की और उस मां के आंसू पोंछने का प्रयास किया, तो नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी बौखला गए. कहा कि भाजपा जानबूझकर एक आदिवासी महिला को आगे कर इस मामले को जातीय और राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है. कहा कि घटना की वास्तविकता क्या है, यह जांच का विषय है और अनुसंधान जारी है. सरकार हर पीड़ित के साथ है, चाहे वह कोई भी हो. बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि बाबूलाल जी को क्या हो गया है. वह अब तर्कहीन बातें कर रहे हैं और आदिवासी प्रेम का नाटक कर रहे हैं. यदि महिला के साथ कुछ गलत हुआ है, तो सरकार उसके साथ भी खड़ी है. कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी नृशंस घटनाओं के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर एक मंच पर आने की आवश्यकता है. भाजपा ही मॉब लिंचिंग की जननी बन गयी है, जो देश के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का काम कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version