जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा कांग्रेस को कमजोर करने की नीयत

कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने भी भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी जितनी चाहे गलत कर ले, परंतु जनता सब कुछ देख रही है और आने वाले चुनाव में इसका बदला लेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2024 7:56 AM
an image

जामताड़ा : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी के सभी आनुषंगिक इकाई का बैंक खाता फ्रीज करने के विरोध में रविवार को जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कोर्ट रोड स्थित विधायक आवास में प्रेस वार्ता की गयी. इस अवसर पर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जैसे ही लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई, केंद्र की भाजपा सरकार एक्शन में आ गयी और जानबूझकर एक साजिश के तहत कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने की नीयत से उनके खाते को फ्रीज कर दिया गया. कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव ना लड़ सके, यही बीजेपी का चाल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

कहा कि प्रधानमंत्री को कहना चाहूंगा कि देश में चुनाव की क्या आवश्यकता है. आप खुद ही चुनकर प्रधानमंत्री बन जाएं. कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया है, जिसे आज पूरा देश देख रहा है. विधायक ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा अपने रंग में आ गई और पूरे विपक्ष को समाप्त करने का पूरा जाल बिछा डाला है. पूर्व में हमने देखा कि भाजपा ने कैसे हमारे आदिवासी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जेल में डाल दिया. पूरा देश भाजपा के कारनामे को देख रहा है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा. कहा कि भाजपा ने खुद 90 हज़ार करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए, जिसे कोई देखने वाला नहीं और हमारी पार्टी के फंड में मात्र कुछ करोड़ रुपए के लिए खाते को फ्रीज कर दिया गया. यह सरासर गलत है और कांग्रेस पार्टी को नीचा दिखलाने के लिए भाजपा ने ऐसा किया है. सुप्रीम कोर्ट ने जिस इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक बताया है और उसी के जरिए बीजेपी ने अपने खाते में हजारों हजार करोड़ रुपये भरे हैं. कहा कि मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है.

जिला अध्यक्ष दीपीका बेसरा ने तंत्रो पर गलत इस्तेमाल का लगाया आरोप

मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने भी भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी जितनी चाहे गलत कर ले, परंतु जनता सब कुछ देख रही है और आने वाले चुनाव में इसका बदला लेगी. भाजपा ने अपने तंत्रों का गलत इस्तेमाल कर पूरे देश में कानून व्यवस्था को चौपट कर रखा है. परंतु कांग्रेस पार्टी मुस्तैदी के साथ खड़ी है और भाजपा को मजबूती से जवाब देने के लिए तैयार है. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु मंडल, बीरबल अंसारी, नरेश शाह, इरशाद उल हक आरसी, मिरुदी सोरेन, दाउद अंसारी, आलोक सरखेल, विनोद क्षत्रिय, केश्वर सोरेन, भागीरथ पंडित, महेश मंडल, नारायण यादव, अमरनाथ मिश्रा, जयदेव हांसदा आदि कार्यकर्ता थे.

JPSC Paper Leak: जामताड़ा में भी जेपीएससी की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप, जेजेएस कॉलेज मिहिजाम में हंगामा
संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version