फोटो – 15 खुशी का इजहार करते खिलाड़ी संवाददाता, जामताड़ा झारखंड राज्य तैराकी संघ के तत्वावधान में 15वीं झारखंड राज्य सब-जूनियर एवं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप 2025 जेआरडी कॉम्पलेक्स टाटा जमशेदपुर में 12 से 13 जुलाई तक हुआ. इसमें जामताड़ा जिला तैराकी संघ चैंपियन बना. विजेता टीम को ऐशियन मेडलिस्ट राम बालक सिंह सह जमशेदपुर सपी एवं सके तिवारी ने सामूहिक रूप से ट्रॉफी दिया. स्विमिंग संघ के संरक्षक विवेक मंडल ने कहा कि खिलाड़ियों में काफी उत्साह है, ऐसा पहली बार हुआ की टाटा की जमीन पर जामताड़ा की टीम अपने बेहतर प्रदर्शन कर चैंपियन बना. अध्यक्ष अंजनी सिंह ने बताया जिला के लिए काफी गर्व का विषय है, बिना खेल संसाधन के बच्चे अपने बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. सचिव देवाशीष मुखर्जी के नेतृत्व में टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया. सभी चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. खिलाड़ियों की सूची : सब जूनियर गर्ल्स बालिका वर्ग अविंतिका सिंह 01 गोल्ड, 02 सिल्वर एवं आरोही 01 गोल्ड , 01 सिल्वर ,01 ब्रोंज के साथ विजेता रही. वहीं बालक वर्ग में अर्णव आनंद 4 गोल्ड , 01 सिल्वर एवं दीप्तियान घोष, 03 ब्रोंज के साथ उपविजेता रही. विजय आनंद ने दो ब्रोंज मैडल, विजय आनंद सिंह ने 01 सिल्वर 01 ब्रोंज, अभिजीत साह 01 ब्रोंज,01 सिल्वर , सौम्या कुमारी , 15वीं राज्य ग्रुप 04 के बेस्ट स्विमर के रूप में जामताड़ा के अर्णव आनंद को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया. कोच अशोक सिंह मैनेजर नीतू सिंह, सरोज यादव, स्विमिंग के उपाध्यक्ष स एन चौधरी , विश्वनाथ दास, अशोक सिंह ने खिलडियों को बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें