जामताड़ा की बेटी तनीषा को नीट में मिला 4956वां रैंक

जामताड़ा. जिले की होनहार छात्रा तनीषा जायसवाल ने नीट परीक्षा 2025 में देश भर में 4956वां रैंक लाकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है.

By UMESH KUMAR | June 14, 2025 9:49 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. जिले की होनहार छात्रा तनीषा जायसवाल ने नीट परीक्षा 2025 में देश भर में 4956वां रैंक लाकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है. तनीषा की इस सफलता से न केवल उसके परिवार में, बल्कि पूरे जामताड़ा जिले में खुशी की लहर है. तनीषा के पिता मनोज जायसवाल और माता अनीता भगत ने अपनी बेटी की इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व व्यक्त किया है. कहा कि तनीषा बचपन से ही मेहनती और पढ़ाई के प्रति गंभीर रही है. उन्होंने बताया कि तनीषा का सपना डॉक्टर बनने का था, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करती थीं. तनीषा की सफलता पर आस-पड़ोस के लोगों ने शुभकामनाएं दी है. तनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने कठिन परिश्रम को दिया है. कहा कि यदि लगन और आत्मविश्वास हो तो किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है. वह भविष्य में एक कुशल डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है. जामताड़ा जैसे छोटे जिले से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर रैंक लाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, जो आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version