प्रतिनिधि, मिहिजाम. रूपनारायणपुर में एक सेवानिवृत सैनिक के बंद आवास में बदमाशों ने लाखों रुपये के सोना-चांदी के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. यह मकान सेना में पूर्व कैप्टन सेवानिवृत सतीष चंद्र शर्मा का है. रूपनारायणपुर के शांत श्रीपल्ली में उन्होंने अपना मकान बनाया था. उनका बड़ा बेटा भी सेना में है, जो अभी पहलगांव में तैनात है. 21 जुलाई को सतीष चंद्र शर्मा, अपनी पत्नी हेमंती देवी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने बेटे से मिलने पहलगांव गये थे. घर में ताला लगा था. 27 जुलाई की सुबह जब लौटे तो मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा पाया. मकान के अंदर प्रवेश करने पर वहां के हालात देख भौंचक रह गये. बदमाशों ने मकान में रखे गोदरेज, आलमारी, दीवान आदि को खंगाला था. कमरे में समान बिखरा पडा था. कमरों के दरवाजों पर लगे लाॅक को तोड़ दिया गया था. अनुमान है कि बदमाशों ने लगभग दस भर सोने के गहने और एक लाख 80 हजार नकद ले गए. सतीष चंद्र के मुताबिक कोलकाता में काम कर रहे अपने छोटे बेटे की शादी के तोहफे के लिए कुछ गहने बनवा रहे थे, जिस पर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया. बदमाशों ने घर के सभी आलमारी, दीवान सोफे तोड़ दिए थे और जो कुछ ले जा सके ले गए. कमरों पर जगह-जगह गुटखा के पैकेट पाये गये है. अनुमान है कि चोरों ने मकान बंद होने का फायदा उठ कार बड़े आराम से मकान की तलाशी कर घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर रूपनारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल आरंभ कर दी है. पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें