Jharkhand Chunav 2024: NDA में टूट, अब AJSU के केंद्रीय महासचिव ने की बगावत, इस विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव

Jharkhand Chunav 2024: आजसू के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने बगावत कर जामताड़ा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने जल्द नामांकन करने की बात कही है.

By Sameer Oraon | October 22, 2024 2:58 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024, जामताड़ा: आजसू के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने एनडीए से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसे लेकर सोमवार को सर्खेलडीह स्थित आवासीय कार्यालय में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने घोषणा की कि वे 28 अक्तूबर को जामताड़ा विस सीट से नामांकन करेंगे, लेकिन किस दल से नामांकन करेंगे ये जल्द ही घोषणा करने की बात कही. कहा कि जामताड़ा में एक बार बदलाव के लिए आगे बढ़े और निरंतर प्रयास भी किये.

भाजपा के पास कार्यकर्ता नहीं

हर सुख-दुख में क्षेत्र के लोगों के साथ रहा. उन्होंने कहा कि भाजपा एनडीए का राष्ट्रीय पार्टी है, लेकिन उसके पास कार्यकर्ता नहीं है. पांच सालों में बूथ कमेटी, पन्ना प्रमुख बनाया, लेकिन एक व्यक्ति ऐसा नहीं बना पाया जो जामताड़ा से चुनाव लड़ सके. यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान कर सके. परिणाम हुआ कि हेलीकॉप्टर से सीता सोरेन को मैदान में उतार दिया.

तरुण गुप्ता का दावा- जामताड़ा में होगा बदलाव

तरुण गुप्ता ने कहा कि भाजपा इतना ही आदिवासी हित की बात करती है तो यहां के आदिवासी नेता को चुनाव में उतारना था. भाजपा से पूछना चाहता हूं कि आपके पास यहां के उम्मीदवार क्यों नहीं थे. कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि जामताड़ा से चुनाव लड़ूंगा और बदलाव भी होगा. मौके पर निमाई चंद्र सेन, पिंटू यादव, अशोक सिंह, बमशंकर दुबे, अनवर सौदागार, सलाउद्दीन अंसारी, सीतामुनी हांसदा, शारदा देवी, मनोरंजन मंडल आदि मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Election 2024: रघुवर दास की बहू के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version