Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन की भाभी के खिलाफ कांग्रेस ने किसे उतारा मैदान में

Jharkhand Chunav 2024: कांग्रेस हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के खिलाफ भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है.

By Mithilesh Jha | October 22, 2024 4:14 PM
an image

Table of Contents

Jharkhand Chunav 2024|Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और इंडियन नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के बीच सीटों का तालमेल भी लगभग पूरा हो चुका है. इंडिया गठबंधन की घटक कांग्रेस ने अपने 21 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है.

झामुमो के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ मिलकर झारखंड में विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के खिलाफ भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है. कांग्रेस पार्टी ने सोमवार की देर रात अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. जामताड़ा विधानसभा सीट, जहां से सीता सोरेन चुनाव लड़ रहीं हैं, वहां से कांग्रेस ने डॉ इरफान अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बनाए गए थे डॉ इरफान अंसारी

डॉ इरफान अंसारी को उस वक्त झारखंड सरकार में मंत्री बनाया गया था, जब हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री के पद से हटाकर फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. डॉ इरफान अंसारी संताल परगना के बड़े कांग्रेसी नेता रहे फुरकान अंसारी के बेटे हैं और जामताड़ा विधानसभा सीट से वर्ष 2019 में चुने गए थे. इसके पहले वर्ष 2014 में भी वह जामताड़ा से निर्वाचित हुए थे.

बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं 3 बार की झामुमो विधायक सीता

उधर, संताल परगना की जामा विधानसभा सीट से लगातार 3 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर विधायक रह चुकीं दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन अब भारतीय जनता पार्टी में हैं. भाजपा ने उन्हें इस बार जामताड़ा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने डॉ इरफान अंसारी को उतारा है. लोकसभा चुनाव के पहले सीता सोरेन ने अपने परिवार की पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था.

Also Read

Jharkhand Election 2024: रघुवर दास की बहू के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

झारखंड विधानसभा चुनाव : कोल्हान के उम्मीदवारों को शुभ मुहूर्त का इंतजार, इस दिन करेंगे नामांकन

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का खेल बिगाड़ेंगे बाबर खान! ओवैसी की पार्टी से मिला टिकट

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कोडरमा में छापा, करोड़ों रुपए और अफीम बरामद, रुपए गिनने की मशीन मंगाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version