Jharkhand News: गुवाहाटी एनसीबी का नाला में छापा, 12.80 लाख रुपये और कई हथियार बरामद
Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा जिले के नाला में गुवाहाटी एनसीबी की टीम ने छापेमारी कर 12.80 लाख रुपए, पिस्टल और कारतूस बरामद किए. जानें पूरा मामला.
By Mithilesh Jha | August 24, 2024 10:03 PM
Jharkhand News: गुवाहाटी एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम ने अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य के घर नाला थाना क्षेत्र के सूर्यापानी गांव में छापेमारी की. गांजा तस्करी का आरोपी सूर्यापानी निवासी कालीपदो भंडारी मौके से फरार हो गया. एनसीबी की टीम ने छापेमारी में कालीपदो के घर से 7.65 एमएम की पिस्टल, 9 जिंदा गोली, एक 5.5 एमएम एयर गन और 12 लाख 80 हजार रुपये नकद बरामद किया है.
गांजा तस्करी मामले में एनसीबी को थी कालीपदो की तलाश
शनिवार को एसपी अनिमेष नैथानी ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि 16 मार्च, 2024 को एनसीबी के अधिकारियों ने गुवाहाटी में 1020 किलो गांजा के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार चालक की निशानदेही पर एनसीबी को उससे जुड़े एक सदस्य कालीपदो भंडारी के जामताड़ा में होने की सूचना मिली.
2 दिन पहले ही नाला पहुंच गई थी एनसीबी की टीम
शुक्रवार को गुवाहाटी की एनसीबी टीम और जामताड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में उक्त अभियुक्त के नाला थाना स्थित सूर्यापानी गांव में छापामारी की गयी. उसके घर से पिस्टल, गोली, एयर गन और 12 लाख 80 हजार रुपये बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग की टीम दो दिन पूर्व ही नाला पहुंची थी और इस संदर्भ में हमें जानकारी उपलब्ध करायी गयी.
छापेमारी से पहले ही फरार हो गया कालीपदो भंडारी
बताया कि एनसीबी टीम के अधिकारी मोहन राय, नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, नाला थाना प्रभारी सहित सशस्त्र बल एनसीबी के साथ छापेमारी अभियान में शामिल हुए. पूर्व में जानकारी मिली थी कि वांछित अभियुक्त कालीपदो भंडारी अपने घर में छिपा हुआ है, परंतु जब पुलिस ने वहां छापामारी की, तो वह घर से फरार हो चुका था. उक्त अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद होना कहीं न कहीं किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह की तरफ इशारा कर रहा है.
नाला में कहां हुई छापेमारी
नाला थाना क्षेत्र के सूर्यापानी गांव में आरोपी कालीपदो भंडारी के घर में छापेमारी की गई.
नाला में किस मामले में हुई छापामारी
16 मार्च को गुवाहाटी में 1,020 किलो गांजा जब्त किया गया था. इस मामले में गुवाहाटी पुलिस को कालीपदो भंडारी की तलाश थी. कालीपदो भंडारी मौके से फरार हो गया.
कालीपदो के घर से क्या-क्या जब्त हुआ
कालीपदो महतो के घर से कई चीजें जब्त हुईं. 12.80 लाख रुपये के साथ-साथ पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं. बरामद सामानों की लिस्ट इस प्रकार है : – 7.65 एमएम की पिस्टल – 9 जिंदा गोली – एक 5.5 एमएम एयर गन – 12.80 हजार रुपये नकद
यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .