जेएलकेएम ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था में की सुधार की मांग

जामताड़ा. जेएलकेएम जिला कमेटी की ओर से जिले में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया.

By UMESH KUMAR | July 19, 2025 7:38 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. जेएलकेएम जिला कमेटी की ओर से जिले में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया. आवेदन में पार्टी के जिलाध्यक्ष मंतोष कुमार महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से अपील की है कि जामताड़ा में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद खराब स्थिति में हैं, जिसे अविलंब दुरुस्त किया जाय. कहा जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल रही है. उपस्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जामताड़ा सदर अस्पताल की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है, जहां मरीजों को करीब 70% दवाइयां नहीं मिल पातीं और उन्हें मजबूरी में बाहर के मेडिकल स्टोर्स से महंगे दामों में दवा खरीदनी पड़ती है. अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा भी नहीं है, जिससे गंभीर मरीजों को धनबाद या आसनसोल रेफर करना पड़ता है. जेएलकेएम ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष शांतिमय रुज, जिला सहसचिव सरोज यादव, अष्टम महतो, जिला सचिव बृजेश राउत कार्यकर्ता थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version