जामताड़ा. झामुमो के नगर अध्यक्ष किशोर रवानी नेनगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से राजधानी रांची में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान नगर अध्यक्ष ने जामताड़ा क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. उनके समाधान की दिशा में तत्काल कदम उठाने की मांगें रखी. किशोर रवानी के साथ झामुमो के युवा नेता साकेत सिंह समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता भी थे. प्रतिनिधिमंडल ने नगर में जल निकासी, सड़क की जर्जरता, स्ट्रीट लाइट की कमी, कचरा प्रबंधन, बाजार व्यवस्था में अव्यवस्था और नगर पंचायत की निष्क्रियता जैसे मुद्दों को मंत्री के समक्ष उठाया. रवानी ने बताया कि जामताड़ा में वर्षों से बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी हो रही है. बारिश के मौसम में जगह-जगह जलजमाव, टूटी सड़कें और कूड़ा प्रबंधन की खराब स्थिति से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने नगर विकास मंत्री से आग्रह किया कि इन समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए, ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके. नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे स्वयं जल्द जामताड़ा जिले का दौरा करेंगे. कहा कि जामताड़ा नगर के विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है, जिन समस्याओं की जानकारी दी गयी है, प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें