ज्योति कलश रथ यात्रा ने लोगों को दिया भक्ति का संदेश

कुंडहित. ईश्वर की आराधना के लिए आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से देशभर में ज्योति कलश रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

By JIYARAM MURMU | June 2, 2025 8:31 PM
feature

कुंडहित. ईश्वर की आराधना के लिए आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से देशभर में ज्योति कलश रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. ज्योति कलश रथ सोमवार को कुंडहित मुख्यालय पहुंचा. रथ के सहयात्रियों ने लोगों के बीच गायत्री परिवार की ओर से संचालित गतिविधियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी. बताया कि पूरे देश में चल रहे इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में देवत्व की भावना जागृत करना है. धरती को स्वर्ग बनाने के सपने को साकार करना है. रथयात्रा के माध्यम से आम लोगों में धार्मिक चेतना जागृत करने का भी प्रयास किया जा रहा है. रथ के सहयात्री और गायत्री परिवार के सदस्य विपिन कुमार मंडल और अजय मंडल ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडो में रथ का भ्रमण कर लोगों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है. रथ में देवी गायत्री के साथ-साथ गायत्री परिवार के संस्थापक गुरुदेव और उनकी धर्मपत्नी की भी प्रतिमा स्थापित है. प्रतिमा के समक्ष अखंड दीपक प्रज्वलित है. आमजन भी रथ के निकट पहुंचकर देवी को प्रणाम कर मंगलकामनाएं कर रहे हैं. रथ में स्थापित देवी प्रतिमा के समक्ष परिवार की सदस्य नूतन देवी, मीना कुमारी और नीतू देवी लगातार भजन कीर्तन कर रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version