प्रतिनिधि, नारायणपुर. बुधवार को नारायणपुर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, बीडीओ मुरली यादव, पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ यादव, थाना प्रभारी मुराद हसन और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. एसडीपीओ ने अखाड़ा कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया कि वे कम से कम पांच-पांच स्वयंसेवक नियुक्त करें. ये स्वयंसेवक सीधे पुलिस प्रशासन और कमेटी से जुड़े रहेंगे, ताकि किसी भी परेशानी की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दी जा सके और उसका शीघ्र समाधान हो सके. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मुहर्रम के दिन व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन ”केवल एडमिन संदेश भेजें” विकल्प को सक्रिय रखें, जिससे अफवाहों को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने या कानून व्यवस्था भंग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ यादव ने अखाड़ों को निर्धारित रूट और समय सीमा का पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की. उन्होंने यह भी बताया कि ताजिया की अधिकतम ऊंचाई 13 फीट होनी चाहिए. थाना प्रभारी मुराद हसन ने बताया कि मुहर्रम के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और इसे किसी भी हाल में नहीं बजाया जाना चाहिए. बीडीओ ने लोगों से किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने का विशेष ध्यान रखने को कहा. उन्होंने जोर दिया कि मुहर्रम अखाड़े पूर्व-निर्धारित रास्तों से ही निकाले जाएं. बैठक में रियाज अहमद, पवन पोद्दार, मुखिया दिलीप बास्की, बबलू किस्कू, परमानंद मरांडी, पंचायत समिति सदस्य हबीब अंसारी, सफाउल अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें