कुंडहित पुलिस ने की बरमसिया रोड की मरम्मत

कुंडहित. एएसआइ दिलीप कुमार चौधरी अपने सहकर्मियों के साथ हाथ में कुदाल लेकर बरमसिया मोड़ के समीप आसनसोल-दुमका मुख्य सड़क की मरम्मत की.

By UMESH KUMAR | June 4, 2025 9:24 PM
an image

कुंडहित. थाने में नवपदस्थापित एएसआइ दिलीप कुमार चौधरी अपने सहकर्मियों के साथ हाथ में कुदाल लेकर बरमसिया मोड़ के समीप आसनसोल-दुमका मुख्य सड़क की मरम्मत की. महिनों से वाहनों के आवागमन को चुनौती दे रहे जानलेवा गड्ढे को भरते नजर आए. एएसआइ और पुलिस कर्मियों को सड़क का गड्ढा भरते देख बरमसिया मोड़ के लोग चर्चा करने लगे. हालांकि बाद में स्थानीय लोग भी पुलिस कर्मियों के साथ गड्ढा भरने लगे. एएसआई श्री चौधरी ने बताया कि काफी समय से मुख्य सड़क का गड्ढा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा था और आवागमन को चुनौती दे रहा था. हमारे थोड़े से प्रयास से महज कुछ देर में ही गड्ढा भर दिया गया. कहा कि हम सभी अगर प्रयास करें तो हमारे आसपास मौजूद छोटी-मोटी समस्याएं आसानी से खत्म हो सकती है. हालांकि आजकल लोग हर छोटे बड़े काम के लिए सरकार, प्रशासन पर आश्रित नजर आते हैं. जिससे छोटी-मोटी समस्याएं भी धीरे-धीरे बड़ी समस्याओं में तब्दील हो जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version