जामताड़ा. जामताड़ा के पूर्व विधायक स्व विष्णु भैया की 63वीं जयंती शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से विष्णु भैया चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर उनकी धर्मपत्नी चमेली देवी सहित अन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं पटौदिया धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने कहा कि रथयात्रा का यह त्योहार सदैव जामताड़ा के किए दोहरी खुशी लेकर आता रहा है. विष्णु भैया की अनुपस्थिति में भी जैसे यहां के लोग अपने नेता को हृदय में बसाए हुए हैं. उनकी जयंती को एक त्योहार के रूप में मना रहे हैं. वो हर किसी शख्सियत को प्राप्त नहीं हो पाता. स्व विष्णु भैया के अधूरे सपनों को सभी को मिलकर पूरा करना है. झामुमो के वरिष्ठ नेता आनंद टुडू ने स्व विष्णु भैया के विधायक काल में हुए विकास कार्यों व जनता के मुद्दों को लेकर उनके प्रयासों पर विस्तृत जानकारी दी. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता संतन मिश्रा ने कहा कि विष्णु भैया अपने कार्यकाल में जितना काम किया है उसकी तुलना नहीं की जा सकती है. वहीं झामुमो नेता देवाशीष मिश्रा, रविंद्र नाथ दुबे सहित अन्य ने भी स्व विष्णु भैया से जुड़ी अपने यादों को साझा किया. मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, समाजसेवी सुभाष मिर्धा, राजीव माझी, भूपेश गुप्ता, मनोज झा, आशुतोष कुमार सिंह, साकेत सिंह, अभिषेक तिवारी, दीपक दुबे, जीतू सिंह, संजय अग्रवाल, प्रदीप चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें