मिहिजाम. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर योग से रहें निरोग के उद्देश्य के साथ योग की उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रेल नगरी के विद्यालयों में गुरुवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 को लेकर योगा संदेश और इसके फायदे के विषय में व्याख्यान आयोजित कर जानकारी दी गयी. देशबंधु बालिका उच्च विद्यालय, देशबंधु बालक उच्च विद्यालय और इंग्लिश मीडियम स्कूल चित्तरंजन के बच्चों को विशेषज्ञ अध्यापक द्वारा योग के लाभ, योग दिवस का महत्व और इसके अभ्यास से होने वाले हेल्थ बेनिफिट के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. योग के अभ्यास के दौरान स्कूल के बच्चों को ताड़ासन, वृक्षासन, गोमुख आसन, वज्रासन, भुजंगासन, धनुरासन आदि योगाभ्यास की भी शिक्षा दी गयी. इस दौरान विद्यार्थियों ने भी “योग से रहें निरोग “ विषय पर अपने जिज्ञासापूर्ण प्रश्न का जवाब प्राप्त किया. स्कूलों में आयोजित योग आधारित व्याख्यान में बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें