नारायणपुर. मनरेगा लोकपाल संजय कुमार उपाध्याय ने बुधवार को नयाडीह पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने मीरगा में आम री बागवानी योजना को देखा. लोकपाल ने संतुष्टि जहर करते हुए कहा कि बिरसा हरित ग्राम आम की बागवानी योजना इस क्षेत्र में सार्थक है. अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठायें. आज भी कई लाभुक आम की बागवानी योजना का बेहतर लाभ ले रहे हैं. आम बेचकर उनकी अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. उन्होंने मनरेगा सिंचाई कूप, तालाब, डोभा और भूमि समतलीकरण योजनाओं का भी भौतिक सत्यापन किया. लोकपाल ने एइ और जेइ से कहा कि मनरेगा की योजनाओं का स्थल निरीक्षण के बाद ही मास्टर रोल निर्गत करे को कहा. कार्य स्थल पर अनिवार्य रूप योजना पट्ट लगाएं. इसके बाद उन्होंने नयाडीह पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया. कहा कि बरसात से पूर्व जो भी कूप का निर्माण अधूरा है उसे हर हाल में पूरा कर लेना है. मौके पर एइ कुमार अनुराग, जेइ कैलाश कुमार मंडल और रवि उरांव, पंचायत सचिव शिशु धीवर, रोजगार सेवक मो सुल्तान समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें