– स्वास्थ्य मंत्री ने नारायणपुर में डिग्री कॉलेज का किया शिलान्यास, कहा प्रतिनिधि, नारायणपुर. नारोडीह पंचायत में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज निर्माण का बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शिलान्यास किया. कार्यक्रम में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रो कुनुल कंदीर, डीसी रवि आनंद, एसपी राजकुमार मेहता, डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, बीडीओ मुरली यादव, सीओ देवराज गुप्ता आदि मौजूद थे. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि नारायणपुर प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मांग लंबे समय से थी. मैं शुरू से ही प्रयास कर रहा था, लेकिन भाजपा सरकार मेरे क्षेत्र के लोगों को शिक्षित करना नहीं चाहती थी. इसलिए यहां कॉलेज की स्वीकृति नहीं मिल रही थी. कोई भी राज्य तब विकसित होता जब वहां की शिक्षा मजबूत होती है. यहां की बच्चों ने मुझसे कहा कि हमलोग पढ़ना चाहते हैं. डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण दूर जाना पड़ता है. यह बातें मुझे भावुक कर देता था. आज इस ऐतिहासिक पल का हम सभी गवाह बन रहे हैं, दो वर्षों में यह कॉलेज बन कर तैयार हो जायेगा और यहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. राज्य अलग हुए 24 वर्ष हो गये. इन 24 वर्षो में 18 वर्ष भाजपा ने सरकार चलाया. इस दौरान यहां के आदिवासी और मूलवासी को उनके अधिकार से वंचित रखा गया. यहां छतीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के लोगों का विकास हुआ. जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदाओं की लूट हुई. भाजपा के लोगों ने एक सूत्री कार्यक्रम चलाया और वह कार्यक्रम था झारखंड को लूटने का. कहा चुनाव के समय रोकने के लिए भाजपा ने कई प्रकार के षडयंत्र रचा. पीएम और गृहमंत्री की सभाएं हुई. कई राज्यों के मुख्यमंत्री आये. किसी ने मुझे बंगलादेशी कहा तो किसी ने घुसपैठी कहा. लव जिहाद का हवा बनाकर बदनाम किया. भाजपा के लोगों ने इस बार नीचता की सारी हदें पार कर दी. हूल दिवस पर तमाशा किया. मंत्री इरफान अंसारी ने अपने संबोधन में न केवल सरकार की उपलब्धियां गिनायी, बल्कि कहा कि इरफान अंसारी का मतलब सरकार में अल्पसंख्यक की 18 प्रतिशत की भागीदारी है. कोई हमें कमजोर समझने की जरूरत न करे. हमने मजबूती से सरकार बनाया. एकमत होकर वोट किया और आदिवासी को सीएम बनाया. यह कॉलेज मिल का पत्थर साबित होगा : कुलपति कुलपति डॉ प्रो कुनुल कंदीर ने कहा कि नारायणपुर जैसे दूर-दराज क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना गौरव का विषय है. यह कॉलेज मिल का पत्थर साबित होगा. यहां के युवक-युवतियों को सपनों की उड़ान मिलेगी. मैं सभी से अपील करना चाहती हूं कि जब कॉलेज बनकर तैयार हो जाय तो यहां मन लगाकर पढ़ने आयें. कड़ी मेहनत करें, अनुशासन के साथ रहें, अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से कॉलेज भेंजे. उन्होंने मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि कॉलेज के लिए भवन तो बन रहे हैं जरूरी है कि शिक्षकों की कमी दूर हो. दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक और शिक्षक की कमी है. जरूरत है कि इस कमी को दूर किया जाय. डीसी ने संताली भाषा में संबोधन कर लूटा महफिल डीसी रवि आनंद ने अपना संबोधन जोहार शब्द से किया. इसके बाद उन्होंने संताली भाषा में शिक्षा और कॉलेज के महत्व पर प्रकाश डाला. संताली भाषा में डीसी ने कहा कि लोगों की सबसे बड़ी पूंजी शिक्षा होती है. नारायणपुर जैसे दूर-दराज क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना प्रशासनिक और सामाजिक दोनों दृष्टीकोण से क्रांतिकारी कदम है. यह शैक्षणिक अवसरों को मजबूत करेगा. इससे ग्रामीण युवाओं को नयी दिशा मिलेगी. हम हर संभव सहयोग करने को प्रतिबद्ध है. एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि जब शिक्षा का स्तर बढ़ता है तो समाज में जागरुकता, सुरक्षा ओर शांति स्वत: आती है. यह डिग्री कॉलेज न केवल शिक्षा का केंद्र होगा बल्कि एक सामाजिक बदलाव की नींव भी रखेगा. कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदा और सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, कांग्रेस नेत्री शबाना खातून, प्रखंड अध्यक्ष कमरूद्दीन अंसारी, निशापति हांसदा, मो अजहरूद्दीन ने भी अपना संबोधन दिया. कार्यक्रम का मंच संचालन बीरबल अंसारी ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें