नारायणपुर. एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को नारायणपुर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाना के महिला हाजत, पुरुष हाजत, मालखाना, सनहा रजिस्टर, कांड रजिस्टर, लंबित पड़े मामलों की स्थिति समेत अन्य चीजों को बारीकी से देखा. मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध और सख्त देखने को मिलेगी. लूट, डकैती, छिनतई और साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों का नाम अब गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगा. साइबर अपराधियों की चल अचल संपत्ति की जानकारी पुलिस हासिल करेगी और उन्हें जब्त करने के लिए कार्रवाई करेगी. विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. अपराधियों की धर पकड़ होगी. लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. काम नहीं करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. अब पुलिस सीधे तौर पर थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में काम करेगी. किसी भी प्रकार का अपराध फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा. अवैध कारोबार पर विराम लगाने के लिए थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया है. यातायात सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी, थाना प्रभारी मुराद हसन समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें