जामताड़ा. कृषि विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत जामताड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों के बीच मक्का, मूंगफली, उरद, तिल और मडुआ जैसी प्रमुख फसलों के बीजों का वितरण किया गया, जिससे किसानों को खेती में मदद मिल सके और उनकी आय में वृद्धि हो सके. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी परिमल दत्त ने विभिन्न पंचायतों से आए लाभुक किसानों के बीच जनसेवक के माध्यम से बीज का वितरण किया. मौके पर मुखिया मिरुदी सोरेन, रूपाली मुर्मू, स्वर्ण मरांडी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें