माझी परगना सरदार महासभा ने संगठन विस्तार का लिया निर्णय

जामताड़ा. माझी परगना सरदार महासभा की जिला स्तरीय बैठक जामताड़ा प्रखंड सभागार में हुई.

By JIYARAM MURMU | April 28, 2025 7:20 PM
feature

जामताड़ा. माझी परगना सरदार महासभा की जिला स्तरीय बैठक जामताड़ा प्रखंड सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता मांझी परगना सरदार महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने की. बैठक में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की, मांझी बाबा हराधन मुर्मू, समाज के जानकार लेबेन हांसदा, देवशरण मुर्मू के अलावा गांव के मांझी हाड़ाम, नाइकी, पाराणिक, भोद्दो, कुडाम नाइकी आदि पदधारी थे. मई के पहले एवं दूसरे सप्ताह के अंदर सभी प्रखंडों में बैठक आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. सभी लोगों को प्रखंड स्तर पर बैठक की जिम्मेवारी दी गयी. प्रखंडस्तर पर बैठक करने के बाद जिला स्तर पर वृहत बैठक कर संगठन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विगत दिनों सरकार की ओर से संताल सिविल रूल 1946 तथा संताल परगना जस्टिस रेगुलेशन 1893 के विषय पर समीक्षा की जा रही है. यह भी निर्णय लिया गया कि 30 जून हूल दिवस के पहले प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा. मौके पर नाजिर सोरेन, परेश मरांडी, सुनील मुर्मू, डॉक्टर सोरेन, सर्जन टुडू, कालेश्वर मरांडी, सुशील मरांडी, रूपलाल हांसदा, दरोगा मुर्मू आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version