जामताड़ा. समाहरणालय में सोमवार को डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें नजारत, जन शिकायत, सीपीग्राम एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे. बैठक में उपायुक्त ने विभागवार किए जा रहे कार्यों, प्राप्त आवंटन व व्यय, विभिन्न संचिकाओं का ससमय संधारण आदि की समीक्षा की. कार्यालय के कार्यों को ससमय करने निर्देश दिया. आइपीआरडी की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सरकार की योजनाओं, नीतियों को आमजनों तक पहुंचाने के लिए गीत नाट्य, नुक्कड़ नाटक, मेला प्रदर्शनी, फ्लेक्स होर्डिंग एवं सोशल मीडिया आदि माध्यमो प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने जन शिकायत एवं सीपीग्राम पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं निष्पादन की भी समीक्षा की. प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निष्पादन करने के निर्देश दिये. मौके पर एसी पूनम कच्छप आदि मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें