संवाददाता, जामताड़ा. जिले में कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर शनिवार को कोर्ट रोड स्थित मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवास में एक बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा ने की. मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो हमेशा से जनता के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ती आई है. इसी परंपरा को जारी रखते हुए हमें संगठन को और अधिक मजबूत करना होगा. जिलाध्यक्ष दीपिका बसेरा ने सभी प्रखंड अध्यक्षों और संगठन के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करें और जनसमस्याओं को प्राथमिकता के साथ पार्टी मंच पर लाएं. कहा कि पार्टी की शक्ति उसकी संगठनात्मक एकजुटता में है. जामताड़ा जिले को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला आब्जर्वर संतोष राय, महिला नेत्री पुष्पा कुमारी, पंचायत राज संगठन के जिलाध्यक्ष जब्बार अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें