कुंडहित. प्रखंड में जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक प्रगति की समीक्षा हुई. बीडीओ जमाले राजा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की. ओडीएफ प्लस में किये गये ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों का उपयोग, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बने पृथक्करण शेड के उपयोग तथा निर्मित शौचालयों के उपयोग एवं रखरखाव पर ध्यान देने का निर्देश गया. इस दौरान ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक प्रतिमाह करने के लिए मुखिया एवं जलसहियाओं को निर्देश दिया. साथ ही शिक्षक, सेविका, स्वास्थ्य सहिया एवं सखी मंडल दीदियों का सहयोग लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने, प्रखंड में निर्मित पृथक्करण शेड एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का उपयोग सुनिश्चित करने को कहा. वहीं जेइ अमन कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत 13 पंचायतों चल रहे सिंगल विलेज स्कीम एवं 02 पंचायतों में मल्टी विलेज स्कीम के बारे जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें