प्रतिनिधि, जामताड़ा. अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट का पुनर्गठन को लेकर रविवार को बैठक हुई. इस अवसर पर नौ ट्रस्टियों शामिल हुए. मौके पर मंजू पोद्दार को मुख्य प्रबंध ट्रस्टी के रूप में चुना गया. वहीं बिपिन कुमार मंडल को सहायक प्रबंध ट्रस्टी की जिम्मेदारी सौंपी गयी. कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की चार प्रबंधन समितियों और एक कार्यकारिणी समिति का भी विधिवत पुनर्गठन किया गया. सभी समितियों में योग्यता, प्रतिबद्धता और सेवा-भावना को प्राथमिकता देते हुए चयन किया गया, जिससे ट्रस्ट के कार्यों में पारदर्शिता, समर्पण और गति सुनिश्चित की जा सके. इस आयोजन में उपस्थित सभी ट्रस्टियों एवं सदस्यों ने पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों, आदर्शों एवं मिशन की मर्यादा का पालन करने का सामूहिक संकल्प लिया. साथ ही, उन्होंने गायत्री परिवार के प्रचार-प्रसार और सामाजिक, आध्यात्मिक जागरूकता अभियान को और व्यापक बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.
संबंधित खबर
और खबरें