खैरा मंडल कार्यालय में कई लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

भाजपा मंडल कार्यालय खैरा में मंगलवार को कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:06 PM
an image

बिंदापाथर. नाला प्रखंड अंतर्गत भाजपा मंडल कार्यालय खैरा में मंगलवार को कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने सभी को पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लोग भाजपा की साफ-सुथरी नीति से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम रहे हैं. भाजपा विकास की राजनीति करती है. इसलिए लोग भाजपा के पक्ष में एकजुट हैं, ताकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर एक बार एक सशक्त सरकार बन सके. कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी के विकास का डंका बज रहा है. कहा कि मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण ही कश्मीर से धारा 370 हटा और हिन्दुओं के हृदय स्थली अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ. मोदी को और मजबूत करने के लिए मतदाताओं ने दुमका संसदीय क्षेत्र से सीता सोरेन को रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कराने के लिए कमर कस लिया है. मौके पर मंडल अध्यक्ष निपेन सिंह, सुभाष यादव, देवन माजी, वरुण मंडल, समरेश सिंह आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version