सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा कर की पति के दीर्घायु की कामना

नारायणपुर. प्रखंड के मंडरो, जगवाडीह, चंदरपुर, गम्हरियाटांड़, कमलडीह में सुहागिनों ने सोमवार को वट वृक्ष की पूजा की.

By JIYARAM MURMU | May 26, 2025 7:50 PM
feature

नारायणपुर. प्रखंड के मंडरो, जगवाडीह, चंदरपुर, गम्हरियाटांड़, कमलडीह में सुहागिनों ने सोमवार को अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए वट सावित्री का पूजन किया. वट सावित्री पूजन को लेकर महिलाएं नहा धोकर सोलह शृंगार कर वट वृक्ष के समक्ष पहुंची, जहां विधि पूर्वक सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की. अपने पति के दीर्घायु के लिए भगवान से मंगलकामना की. वहीं वट सावित्री पूजन के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे के माथे पर सिंदूर भी लगाई. वट सावित्री की पूजा के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़ मुरलीपहाड़ी. मुरलीपहाड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा करके अपने सुहाग के लिए लंबी उम्र का वरदान मांगा. अनेकों महिलाओं ने संतान प्राप्ति के लिए भी उपासना की. सोमवार दोपहर से ही भारी संख्या में वट वृक्ष के आसपास महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी. पंडित सूर्य प्रकाश शास्त्री ने बताया कि वट सावित्री व्रत के प्रभाव से न केवल पति की दीर्घायु प्राप्त होती है, बल्कि वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि भी बनी रहती है. वट वृक्ष की पूजा लक्ष्मी देवी, अंजली देवी, अरुणा देवी, प्रार्थना देवी, फूल कुमारी देवी, नुनीवाला देवी, रासमनी देवी, पूजा देवी आदि ने की. सुहागिनों ने उपवास में रहकर की वट सावित्री पूजा विद्यासागर. वट सावित्री व्रत प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. यह त्योहार महिला पति के लंबी उम्र के लिए हर वर्ष मनाती हैं. महिलाएं सारे दिन उपवास में रहकर अपने पति की दीर्घायु के लिए वट वृक्ष की पूजा-अर्चना करतीं हैं. वहां स्थानीय पुरोहित विधि विधान के साथ पूजन कराते हैं. सुहागिनों ने फल, फूल, धूप, दीप, अक्षत आदि के साथ वट वृक्ष की पूजा की. वट वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांधा. अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version